राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कानजी का खेडा निवासी भगवत सिंह पिता मोहन सिंह राजपूत (42) खेत पर फसल को पिलाई करने गया जहां कुएं की मोटर चालू करते समय करंट लगने से अचेत हो गया जिसे करेड़ा चिकित्सालय लाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घटना रलायता गांव में हुई जहां गांव के ही गणेश पिता हुकमा गुर्जर (71) खेत पर बाड करने के लिए टहनी काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा जो असंतुलित होकर निचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।