भीलवाड़ा। सुभाषनगर पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 17 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है । पुलिस ने बताया की बीती 12 जुलाई को राजेन्द्र पुत्र गोर्धन बंजारा निवासी बोरडा बावरी ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल केशव हॉस्पिटल पार्किंग से चोरी हो गई। इस पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरों की सूचना के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू की। प्रयासों के बाद आरोपी युवराज पुत्र विजय सिंह रावणा राजपूत (22 वर्ष), निवासी आर.के. कॉलोनी, भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में चोरी की वारदातें कबूल कीं।आरोपी ने इस दौरान अन्य चोरिया भी कबुली है । आरोपित ने बताया की उसने थाना सुभाषनगर क्षेत्र से 6 मोटरसाइकिल (बांगड़ हॉस्पिटल, केशव हॉस्पिटल, स्वास्तिक हॉस्पिटल के बाहर से), थाना भीमगंज क्षेत्र से 5 मोटरसाइकिल, थाना कोतवाली क्षेत्र से 4 मोटरसाइकिल (कोर्ट परिसर से), थाना प्रतापनगर क्षेत्र से 1 मोटरसाइकिल (एसके प्लाज़ा) और थाना बिजयनगर क्षेत्र 1 मोटरसाइकिल चुराई थी। पुलिस ने आरोपी से कुल 17 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। अग्रिम कार्रवाई जारी है ।


