Homeभीलवाड़ामाली समाज का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन: जानलेवा हमले के मामले में जल्द...

माली समाज का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन: जानलेवा हमले के मामले में जल्द कार्रवाई नहीं तो माली समाज करेगा आंदोलन, एसपी को दिया ज्ञापन

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । माली समाज ने गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में दो माह पहले हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी और पीडित परिवार की सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुए चारों पीडितों का अब भी इलाज चल रहा है, लेकिन अधिकांश नामजद आरोपित खुले में घूम रहे हैं और लगातार पीडित परिवार को मुकदमा वापस लेने की धमकियां दे रहे हैं। समाज की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि चौदह सितंबर को धुणी के मेले में डालचंद माली, धनराज माली, कमलेश माली और राजाराम माली पर दिनेश वैष्णव, संजय गुर्जर, दीनदयाल गुर्जर, सोनू गुर्जर, काना गुर्जर, सोनू सिसोदिया, कुलदीप मेवाड़ा व 50 अन्य व्यक्तियों ने मिलकर हमला किया था। इस घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हुए थे। धनराज माली अब भी मरणावस्था में इलाजरत हैं। राजाराम के सिर में गहरी चोट लगने से कई टांके आए। कमलेश माली का हाथ टूट गया, जिसका ऑपरेशन कराया गया है। माली समाज ने आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज हुए दो माह से अधिक समय हो चुका है, लेकिन पुलिस ने केवल दो आरोपितों को ही गिरफ्तार किया है। बाकी सभी नामजद आरोपित लगातार गवाहों और पीडित परिवार पर दबाव बना रहे हैं। ज्ञापन के अनुसार मामले में आरोपित कुछ लोग 3 दिन पूर्व भी पूर्व चैयरमैन धनराज गुर्जर के साथ आये, तथा धमकी दी कि रूपयें ले लो और मुकदमा उठा लो, मुकदमा तो तुमको उठाना ही पड़ेगा अभी तो तीन को ही मरणावस्था में मारपीट करके छोड़ा हैं, हमारा मुकदमा नहीं उठाया तो पूरे परिवार का यही हश्न होगा, तथा इसी कारण उनको व उनके परिवार को अपना पैतृक मकान छोडक़र अन्यत्र निवास करना पड़ रहा है। समाज ने एसपी से मांग की है कि मुकदमा संख्या 316 / 2025 की निष्पक्ष जांच कराई जाए, सभी आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और पीडित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। समाज ने गंभीर रूप से घायल पीडितों के उच्च स्तरीय उपचार और मुआवजे की भी मांग उठाई है। माली समाज ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES