अलीगढ़ कस्बेवासियों ने जताया ग्राम पंचायत सरपंच प्रशासक सबिया बी का आभार
टोंक/अलीगढ़। स्मार्ट हलचल| एक तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। ऐसे में ग्राम पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में कचरे के ढेरों व गंदगी से छूटकारा पाने के लिए शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी गंदगी व कचरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वच्छता अभियान को मजबूत बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता वाहिनी कचरा ई-रिक्शा वाहन से गली-मोहल्ले व सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले गंदगी व कचरा के ढ़ेरों से छूटकारा मिलेगा। इसको लेकर पंचायत समिति उनियारा मुख्यालय अलीगढ़ के मद से 7 ग्राम पंचायतों को स्वच्छता वाहिनी आवंटित की गई। जिसमें अलीगढ़ ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों की तर्ज ग्राम पंचायत स्तर पर गली-मोहल्ले में घर-घर जाकर कचरा संग्रहण ई-रिक्शा वाहन कचरा इकट्ठा करेगा। इसको लेकर उनियारा पंचायत समिति सहित स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में ई-रिक्शा वाहन क्रय कर ग्राम पंचायतों को सुपुर्द किए जा रहे हैं। अलीगढ़ में भी पंचायत समिति मद से ई-रिक्शा वाहन दिया गया। अब ग्राम पंचायत अलीगढ़ में कचरा परिवहन के लिए कचरा संग्रहण ई-रिक्शा मिलने से अब कस्बे के गली-मोहल्लों सहित सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी व कचरों से छूटकारा दिलाने के साथ ही स्वच्छता अभियान की अलख जगेगी। ग्राम पंचायत अलीगढ़ में कचरा संग्रहण स्वच्छता वाहिनी का शुभारंभ सरपंच प्रशासक सबिया बी जफर मियां व ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार नायक द्वारा किया गया। कस्बे के गली मोहल्ले में साफ सफाई के सन्देश माईक रिकॉर्डर स्वच्छता वाहिनी पहुंचते ही लोगों ने अपने घरों व गली मोहल्ले का कचरा ई-कचरा वाहन में डाला और कस्बेवासियों ने खुशियां जाहिर करते हुए सरपंच प्रशासक साबिया बी जफर मियां का आभार व्यक्त किया। वहीं पंचायत समिति के विकास अधिकारी शंकर लाल मेघवाल ने बताया कि फिलहाल पंचायत समिति क्षेत्र के बड़े कस्बों वाली 7 ग्राम पंचायत में पंचायत समिति मद से स्वच्छता वाहिनी कचरा संग्रहण ई-रिक्शा वाहन खरीदे गए हैं जो ग्राम पंचायतो को सुपुर्द कर दिए गए हैं। साथ ही 16 ग्राम पंचायतो में जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के मद से खरीद कर ग्राम पंचायतो में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही शेष ग्राम पंचायतो में भी स्वच्छता वाहिनी वाहन पहुंच जाएंगे। जहां पर कचरा संग्रहण वाहनों से अब पंचायतो में स्वच्छता की राह ओर आसान होगी।


