Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअलीगढ़ पंचायत समिति परिसर में स्टोर गोदाम से लोहा सहित अन्य सामान...

अलीगढ़ पंचायत समिति परिसर में स्टोर गोदाम से लोहा सहित अन्य सामान चोरी

– अलीगढ़ थाना क्षेत्र में चोरियों सहित अवैध गतिविधियों पर नहीं हैं कोई अकुंश

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवराज बारवाल

टोंक/अलीगढ़/स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा सर्किल क्षेत्र के अलीगढ़ थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरियों सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कोई अकुंश नहीं होने से चोरों के हौसले दिनोंदिन बुलन्द होते जा रहे हैं। जहां शुक्रवार शनिवार की रात्रि को अलीगढ़ थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर सवाई माधोपुर मैन रोड़ स्थित पंचायत समिति परिसर के स्टोर गोदाम में चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शनिवार की अल सुबह पंचायत समिति के सामने गली में रहने वाले राहगीर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवनारायण मीणा (सोनू) सहित उसका एक साथी पंचायत समिति के हर्बल पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले तो पंचायत समिति की दीवार के समीप किसी लोहे के सामानों के बजने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने पंचायत समिति की दीवार के पास जाकर देखा तो कोई नहीं मिला, लेकिन बड़ी मात्रा में दीवार के समीप स्थित दुकान की पट्टियों की आड़ में लोहे का सामान पड़ा हुआ मिला, जिन्हें कोई अज्ञात चोर सामान को बाहर छोड़ भागे। जब पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवनारायण मीणा ने उक्त सूचना क्षेत्र के मिडियाकर्मियों सहित स्थानीय थाना पुलिस को दी, जिस पर अलीगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। जब मीडियाकर्मियों ने पंचायत समिति विकास अधिकारी को सूचित करने के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन कॉल तक अटेंड नहीं किया। ऐसे में इतनी बड़ी चोरी की घटना के बाद भी पंचायत समिति के जिम्मेदार शनिवार सुबह तक भी गंभीर नजर नहीं आए। गौरतलब है कि अलीगढ़ थाना क्षेत्र में चोरियों सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों अकुंश नहीं होने से चोरों के होसले बुलन्द हैं। हाल ही में बीते दिनों भी 2 फरवरी की रात्रि को अलीगढ़ थाने के सामने गली में महज 350 मीटर की दूरी पर एक मकान में तथा उसी रात्रि को सहिदाबाद गांव के 2 मकानों में लाखों रूपए सहित जेवरातों की चोरियां हुईं थीं, अगर आधिकारिक आंकड़े देखे जाए तो अकेले अलीगढ़ थाना क्षेत्र में बीते 4 महीनों में करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरियों की वारदाते घटित हो चुकी हैं। क्षेत्र में बढ़ती चोरियां पुलिस के रात्रि गश्त की भी पोल खोलती नजर आ रही हैं, चोरियों का खुलासा नहीं होने से चोरों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस चोरियों सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहीं हैं। जिसके चलते अज्ञात चोर पुलिस को ठेंगा दिखाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं, जहां पुलिस थाने के समीप ही चोरियों की वारदात का होना पुलिस की कार्यशैली के लिए एक चुनौती बना हुआ है। ऐसे में आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय वाली पुलिस की थीम उल्टी चरितार्थ होती नजर आ रही हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES