Homeराजस्थानअलवरअलीगढ़ पुलिस ने दो मुल्जिम गिरफ्तार व चोरी का माल बरामद,चोरी की...

अलीगढ़ पुलिस ने दो मुल्जिम गिरफ्तार व चोरी का माल बरामद,चोरी की घटना का किया खुलासा,

अलीगढ़ पुलिस ने दो मुल्जिम गिरफ्तार व चोरी का माल बरामद,चोरी की घटना का किया खुलासा,Aligarh police arrested the accused

 

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट अलीगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशानुसार व सलेह मोहम्मद वृत्ताधिकारी उनियारा के अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि मय थाना अलीगढ पुलिस टीम द्वारा कार्रवाही करते हुये दिनांक 09.06.2024 की रात्री को ग्राम लसाडिया आश्रम से रात्री के समय अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी चैनसिंह पुत्र श गोर्वधन जाति बंजारा उम्र 30 साल निवासी पांचोलास पुलिस थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर 2.जाईद उर्फ जायद पुत्र नूरद्दीन जाति मुसलमान तेली उम्र 27 साल निवासी जाजेडा पुलिसथाना चौथ का बरवाडा जिला सवाई माधोपुर हाल कस्वा अलीगढ पुलिस थाना अलीगढ जिला टोंक को गिरफ्तार करआरोपीयो के कब्जे से एक गैस सिलेण्डर व दो पानी की मोटरे (समर्सिबल मोटरे) जप्त की गई व चोरी की घटना मेंप्रयुक्त एक ईको कार जस्त की गई। चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाली गैग के शेष आरोपियो तलाश जारी है।

वारदात का तरीका- आरोपी चोरी करने से पूर्व दिन में सुनसान घरो, मन्दिरो व सुनसान स्थानो खेतो के बिजली केट्रान्फार्मर की रैकी करते है, गैंग के कुछ सदस्य घर घर जाकर बर्तन बैचने का काम भी करते है इसी दौरान वे घरो कीरैकी भी कर लेते है तथा रात्री को आपनी गैंग के 4-5 आदमियो के साथ मिलकर सुनसान घरो, मन्दिरो में चोरी कीवारदात को अन्जाम देते है तथा बिजली के ट्रान्फार्मर व कैबिल चोर कर उसका कॉपर निकालकर कबाडी को बैच देते है।इस गैंग के सदस्यो ने विगत तीन साल से टोक जिले व नैनवा, इन्द्रगढ वून्दी जिले में चोरी की वारदाते करना बताया है। गैंग के अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी व अनुसंधान से बोहत सी अन्य चोरियो का खुलासा होने की भी संभावना है।

घटना का विवरण :-

दिनांक 09.06.2024 को मथ्रालाल पुत्र जयकिशन जाति मीना उम्र 75 साल निवासी लसाडियाथाना अलीगढ जिला टोंक (राज०) हाल व्यवस्थापक आश्रम नित्यानन्द जी महाराज तन लसाडिया ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं ग्राम लसाडिया आश्रम में सेवा पूजा करता हूँ। आज दिनांक 9/6/24 को सुबह करीबन 6 बजे आश्रम में सेवा पुजा करने आया तो आश्रम के किवाडो के कुन्दे कटे हुवे मिले मैनें अन्दर जाकर देखातो बक्सो के भी कुन्दे कटे हुवे मिले इनको सम्बाला तो निम्न सामान नही मिले (1) बक्से में रखे 50400 रुपये नहीमिले। (2) 2 मोटर 3 HP की नही मिली। (3) 2 गैस सिलेण्डर 2 पंखे स्टेन्ड वाले नही मिले। और आश्रम की डी.पी. भीदुटी हुई मिली। (4) 1पेटी बाजा नही मिले जिसकी जानकारी मैने गाँव वालो को दी तो गांव के लोगों आकर देखा तो मदनलाल मीना की कैबिन के भी ताले तोडकर 1गैस सिलेन्डर चरा ले गए। मुकदमा दर्ज करअनुसंधान शुरु किया गया।

कार्यवाही किवरणः- चोरी की वारदात के बाद घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला टोंक ने एक टीम गठीत कर चोरी की वारदात का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये गये, जिसके बाद अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश कुमार के निर्देशानुसार में गठित टीम रामसहाय , भंवरलाल, तुलसीराम, धनसिहं, लाखन, प्रेमराज की टीम गठित की गई, टीम के कुछ सदस्यो को रात्री के समय सादा कपड़ों में एन एच 116 पर तैनात किया। गया। घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज जूटाई गई, तकनीकी माध्यम व आसूचना का संकलन किया गया। संदिग्ध्धव्यक्तियो से पूछताछ की गई, मोडस ऑपरेन्टी के आधार पर सामने आया कि इस प्रकार की वारदात बावरिया(मोग्या)गैंग द्वारा की जाती है तथा कुछ बर्तन बैचने वाले बंजारे भी इनकी गैंग में शामिल है, जिसके बाद संदिग्ध व्यत्तियो परनजर रखी गई तथा आस्चना संकलन व मुखबीरो से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22.06.2024 को घटना में शामिल आरोपी चैनसिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो वारदात करना स्वीकार किया तथा पूरी गैंग का खुलासा हुआ।

अलीगढ़ थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने आम जनता से की अपीलः- क्षैत्र की आम जनता से अपील की जाती है कि आपके घर में कोई भी अन्जान व्यक्ति वर्तन बैचनेआता है तो उसको अपने घर के अन्दर नही घ्सने दे और उसका पहचान पत्र अवश्य देखे,उसकी जानकारी अपने पासरखे, यदि कोई व्यक्ति अपना पहचान पत्र नही बताता व संदिग्ध लगे तो उसकी जानकारी पुलिस थाने पर दे ताकि भविष्य में चोरी जैसी वारदात से बचा जा सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES