अलीगढ़ पुलिस ने ड्राई डे महावीर जयंती के दिन अवैध रूप से शराब बेचते एक आरोपी को किया गिरफ्तार- 4 पेटी शराब जप्त,Aligarh Police Dry Day Mahavir
– मुखबीर की सूचना पर अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने त्वरित रूप से कार्यवाही को दिया अंजाम
(शिवराज बारवाल
टोंक/अलीगढ़|स्मार्ट हलचल/जिले के अलीगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ड्राई डे महावीर जयंती के दिन ग्राम चोरू बस स्टैण्ड पर ठेके के समीप अवैध रूप से शराब बेचते पाए जाने पर शराब ठेका के सेल्समैन को गिरफ्तार कर चार पेटी अवैध शराब को जप्त किया है।
अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव – 2024 के मध्यनजर मुखबीर की सूचना पर ड्राई डे महावीर जयंती के अवसर पर ग्राम चोरू बस स्टैण्ड पर शराब ठेका के समीप अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी शराब ठेका सेल्समैन के कब्जे से चार पेटी अवैध शराब को जप्त किया गया है। वहीं थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर के जरिए ड्राई डे महावीर जयंती के अवसर पर चोरू कस्बा में खुलेआम शराब ठेका खोलकर शराब बेचने की सूचना एवं सोशल मीडिया वॉट्सएप ग्रुप पर ठेके पर शराब बिक्री का फोटो वायरल होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मन थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता के मौके पर पहुंचा। उस दौरान शराब ठेका तो बंद मिला, लेकिन शराब ठेके के नजदीक ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब बेचते पाए जाने पर आरोपी हंसराज (24) पुत्र सुरज्ञान गुर्जर निवासी छाण पुलिस थाना खंडार जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार पेटी अवैध शराब को जप्त किया गया। वापसी में थाना हाजा पर पुलिस ने मुलजिम हंसराज गुर्जर के विरूद्ध अपराध धारा 19 / 54 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।