Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअलीगढ़ पुलिस ने देवली के जंगल में लूट की वारदात का खुलासा...

अलीगढ़ पुलिस ने देवली के जंगल में लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को बापर्दा किया गिरफ्तार


अलीगढ़ पुलिस ने देवली के जंगल में लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को बापर्दा किया गिरफ्तार

Aligarh police solved the robbery case and arrested an accused


(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/अलीगढ़। जिले के उनियारा सर्किल पुलिस वृत क्षेत्र के अलीगढ़ थाना पुलिस ने करीब 3 माह पूर्व 12 मार्च 2024 को सोप से देवली रोड़ पर जंगल में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया हैं।
अलीगढ़ थानाप्रभारी सुरेश कुमार चौधरी उप निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 3 महीने पूर्व 15 मार्च को परिवादी कालू पुत्र प्रहलाद कुम्हार निवासी सूंथड़ा पुलिस थाना बनेठा जिला टोंक ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 मार्च को प्रार्थी के साथ देवली-महुआ गाँव के बीच जंगल में दोपहर 1 से 2 बजे के बीच में उसका रास्ता रोककर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल व मोटरसाइकिल को छीनकर लूटकर ले जाना बताया गया। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान पुलिस थाना एएसआई शम्भूसिंह राजावत द्वारा शुरू किया गया। मामले की गंभीरता को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक टोंक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशों की पालना में उनियारा पुलिस वृत्ताधिकारी के सुपरविजन में मन थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम में अलीगढ़ थाना के हैड़ कांस्टेबल सत्यप्रकाश, कांस्टेबल6 तुलसीराम, भागचन्द तथा कांस्टेबल धनसिंह ने रविवार को मामले में आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार करने के लिए आसूचना संकलन व तकनीकी माध्यम व मुखबिर की सूचना पर प्रकरण का खुलासा करते हुए मामले में वांछित आरोपी विनोद (28) पुत्र कजोड़ कीर निवासी सोप पुलिस थाना सोप जिला टोंक को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से माल मसरूका बरामद किया गया। वहीं पुलिस द्वारा मामले में अनुसंधान जारी है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES