Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअलीगढ़ कस्बा सहित सहीदाबाद गांव में एक ही रात्रि में 3 अलग-अलग...

अलीगढ़ कस्बा सहित सहीदाबाद गांव में एक ही रात्रि में 3 अलग-अलग मकानों को चोरों ने बनाया निशाना

♦Aligarh Town Sahidabad Village

♦ सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों की नकदी को अज्ञात चोरों ने किया पार,

♦ चार महीने में चोरी. लूट व नकबजनी के करीब एक दर्जन से ज्यादा दर्ज मामलों का खुलासा नहीं-चोरों के हौसले बुलंद,

♦पुलिस की रात्रि गश्त पर लगातार उठ रहे सवाल, आमजन में आक्रोश

(शिवराज मीना)

टोंक/स्मार्ट हलचल/अलीगढ़। जिले के उनियारा सर्किल क्षेत्र के अलीगढ़ थाना ईलाका में बीती शुक्रवार / शनिवार मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने धमाचौकड़ी मचाते हुए अलीगढ़ कस्बा सहित थाना क्षेत्र के चौरू ग्राम पंचायत के सहीदाबाद गाँव में तीन अलग-अलग मकानों का ताला व जंगला खिड़कियां तोड़कर मकान सहित बक्सों में रखी लाखों रूपए की नकदी व सोने चांदी के जेवरात को अज्ञात चोर मौका पाकर चुराकर फरार हो गए। पता चलने पर चोरी होने की सूचना पीड़ित परिवार जनों द्वारा अलीगढ़ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने चोरी की वारदात के घटना स्थल का मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ कस्बे में शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि को पुलिस थाने से महज तीन सो से चार सो मीटर की दूरी पर स्थित अलीगढ़ निवासी सद्दाम पुत्र शहजाद खाँन के मकान पर अज्ञात चोरों ने मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर मकान में घुसकर कर कमरे का गेट तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कमरे का गेट नहीं टूटने के चलते चोरों ने कमरे के गेट के ऊपर बनी ताक पर लगी सीमेंट की जाली को तोड़कर पर ताक पर कपड़े में रखे अगरबती व्यवसाय के तीन लाख रूपये की नकदी लेकर मौके से फरार हो गए। चोरी की वारदात के समय पीडित सद्दाम बाहर गाँव गया हुआ था। जबकि पीडित के पिता शहजाद खाँन जो क्षेत्रीय वन विभाग कार्यालय अलीगढ़ में वाहन चालक के पद पर कार्यरत है जो अपनी रात्रि कालीन ड्यूटी करके वापस देर रात्रि को मकान पर पहुँचे तो मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला तथा मकान के अन्दर जाकर देखा तो मकान के कमरे के गेट के ऊपर बनी ताक की सीमेंट की जाली टूटी मिलने के साथ ही ताक में कपड़े में रखी नकदी गायब मिली। पीडित के पिता ने चोरी के वारदात की सूचना अलीगढ़ थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने चोरी की वारदात घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीडित से चोरी की वारदात के बारे में जानकारी ली। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने चोरू ग्राम पंचायत के सहिदाबाद गांव के दो अलग अलग मकान मालिक किसान रामधन पुत्र हरफूल मीणा सहित भागीरथ पुत्र हरगोविंद मीणा के मकान के कमरों/बक्सों का ताला तोड़कर लाखों रूपए की नकदी समेत लाखों रूपए के सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। अलीगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगने से चोरों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं। जहां बीते चार महीने में अकेले अलीगढ़ थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी, लूट, धोखाधड़ी व नकबजनी आदि की घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जहां आज भी अलीगढ़ थाना पुलिस इन घटनाओं का खुलासा नहीं होना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ हैं। इतना ही नहीं बीते कुछ वर्षों पूर्व की दर्जनों चोरियों व लूट की घटनाओं का खुलासा नहीं होना भी एक अबूझ पहेली साबित हो रही हैं, जिसके चलते क्षेत्र में चोर लुटेरों के हौसले लगातार बुलन्द हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES