चंद्र प्रकाश टेलर
बांदनवाड़ा अजमेर।स्मार्ट हलचल|भिनाय उपखण्ड क्षेत्र के आर सभी बी एल ओ ने सोमवार को अपने अपने क्षेत्र का एस आई आर सम्पन्न कर लिया। उपखण्ड स्तरीय समारोह में सम्पूर्ण टीम को सम्मानित किया गया। भिनाय उपखण्ड कार्यालय के वरिष्ठ सहायक रघुवेन्द्र सिंह ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में कुल 102 बी एल ओ , सुपर वाइजर व उनकी टीम ने एस आई आर कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया है। सोमवार को उप तहसील कार्यालय नागोला में आयोजित उपखंड स्तरीय समारोह में सम्पूर्ण टीम सदस्यों का तहसीलदार श्रीमती नीलम राठौड़ ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।













