*ब्राह्मणो को पुष्कर सरोवर की पवित्रता की रक्षा करना- पाठक
(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल/पुष्कर/ अजमेर/ धार्मिक नगरी पुष्कर में होली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह मंगलवार को सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा दाधीच सेवा ट्रस्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में आये अतिथियों में पुष्कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर, भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक, निवर्तमान पार्षद श्रीमती लक्ष्मी पाराशर, शिक्षाविद पुष्कर नारायण शास्त्री, सूरजनारायण जोशी, तीर्थ पुरोहितों भागवत पाराशर थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दी दीप प्रज्वलित कर किया किया गया । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर ने कहा कि सभी ब्राह्मणों को एकजुट रहने की आवश्यकता है । ब्राह्मणों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए । वह कौन से समाज से यह ज़रूरी नहीं है । बल्कि ब्राह्मण होना चाहिए । युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक ने कहा कि सभी ब्राह्मणों का कर्तव्य है कि सरोवर के 52 घाटों की स्वच्छता रखना है ।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर व भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक का माला व साफा पहनाकर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। पश्चात सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली स्नेह मिलन मिलन किया गया एवं दुपट्टा पहना गया । कार्यक्रम को अतिथियों के अलावा पूर्व पार्षद महेश पाराशर, पंडित रविकांत। शर्मा, ट्रस्ट सहमंत्री राजेश आचार्य,गोविंद पाराशर, शिक्षाविद विष्णु पाराशर, यज्ञ सम्राट कमलनयन दाधीच ,कमल रामावत , अरूण पाराशर एवं अरुण वैष्णव ने सम्बोधित कर विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में समाजसेवी कांति भोमिया , दीपक सेठी ,रघु पारिक दीपक सेठी , ब्रह्मा मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ, कमलेश वशिष्ठ,विष्णु पाराशर देवेंद्र दाधीच, अजय पाराशर ,दामोदर पाराशर ,हरिप्रसाद पाराशर , ईश्वर शर्मा ,अशोक कुमार मिश्र सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पंडित कैलाश नाथ दाधीच ने किया।