स्मार्ट हलचल/पावटा/महात्मा फुले ब्रिगेड़ संस्था एवं ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज रजि. के संयुक्त तत्वावधान में सर्वजातीय दसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 फरवरी(बंसत पंचमी) को पावटा के राम मैरिज गार्डन मे आयोजित हुआ।
महात्मा फुले ब्रिगेड़ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज रजि. के प्रदेशाध्यक्ष, सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष रामसिंह सैनी, समिति संरक्षक हनुमान सैनी,संयोजक जगदीश खेमजी कोटपूतली, उपाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश सैनी कराणा, मुख्य सचिव रामनिवास सैनी , हजारीलाल सैनी , सलाहकार रामेश्वर सैनी ललाना पूर्व सरपंच देवकरण सैनी,पोखर मल, एडवोकेट ओम प्रकाश सैनी आतेला.एडवोकेट कैलाश सैनी ढाणी गैसकांन , मीडिया प्रभारी रामसिंह पाथराण, संगठन मंत्री शिम्भू दयाल सैनी बड़ागांव ,सुवालाल सैनी जीवा की ढाणी ,कैलाश सैनी टसकोला ,सरदार मल सैनी आढ़तिया ललाना ,राजू सैनी मुकेश कुमार सैनी ललाना गिरधारी लाल सैनी आढतियां पप्पूराम सैनी जीवा की ढाणी बलराम सैनी रणजीत सैनी , बाबू लाल सैनी भाकरी , सैनी कैलाश सैनी एवं समिति बद्री सैनी सैनी ,ख्यालीराम सैनी ,सज्जन कुमार सैनी बजरंग सैनी बाबूलाल सैनी गणेश सैनी , नत्थु आमीन नवीन सैनी कैलाश सैनी, सतनारायण सैनी कोटपूतली मुकेश कुमार सामरवाल , मोठूराम सैनी,मिथिलेश सैनी,राजेश सैनी बिल्लू सैनी ,गणेश सैनी रूडाराम सैनी मोहनलाल ,लालाराम राजू सैनी दादूका
बनवारी लाल सैनी , रामगोपाल सैनी विराट नगर का आदि समिति पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हीरालाल सैनी जिला प्रमुख दौसा ,समारोह उद्घाटनकर्ता ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज मुख्य संरक्षक चौधरी इंद्राज सिंह सैनी ,दीप प्रज्जवलित कर्ता संत श्री 1008 मोहनदास महाराज लीलकाधाम, मंगलदास महाराज टोरड़ा गुजरान, जानकीदास महाराज कोटपूतली, मुख्य प्रवक्ता विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ एंव
ओ.पी.सैनी आई.ए.एस महात्मा फुले ब्रिगेड संरक्षक गुड्डू सैनी, गीतांजलि शर्मा समाज सेविका दिल्ली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सूरजमल सैनी, एमजेएफ ग्रुप चेयरमैन कैलाशराज सैनी उद्योगपति नरेंद्र दत्त सैनी गुरुग्राम ,मोहन पटेल रतलाम, भानु प्रताप सैनी इंदौर किशोरी लाल जी सैनी चाकसू गिरिराज सैनी (कंछला)दौसा, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आजाद सैनी, ज्योतिराव फुले ट्रस्ट दिल्ली, कार्यकारिणी सदस्य सूबेसिंह सैनी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महात्मा फुले ब्रिगेड इंदिरा सैनी पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा,वाइस चेयरमैन अशोक कुमार सैनी
चौमू सैनी समाज अध्यक्ष घीसालाल सैनी , कोटपूतली सैनी सभा अध्यक्ष राकेश सैनी,सुल्तान सैनी अध्यक्ष नारायणपुर , पप्पू राम सैनी उपाध्यक्ष नारायणपुर, अलवर जिलाध्यक्ष नंदलाल सैनी,डॉ. विजय सैनी,अनिल कुमार सैनी चौमु,रामेश्वर सैनी , महेंद्र ठेकेदार आदि समाज के प्रबुद्ध जन एवं अन्य समाजों के अतिथियों ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। अतिथियों का समिति सदस्यो द्वारा माला,साफा, दुपट्टा , स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज मुख्य संरक्षक चौधरी इंद्राज सिह सैनी ने कहा कि समिति द्वारा एक बहुत ही अच्छा कदम है फिजूलखर्ची रोकने का सराहनीय प्रयास है। विधायक कुलदीप धनकड़ ने कहा कि सामूहिक विवाहों के आयोजन किए जाना समाज के लिए पुण्य का काम है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में समय की महत्वी आवश्यकता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ओ.पी सैनी ने बताया की वर्तमान में शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है।समाज में बालिका शिक्षा पर जोर देने कि अपील की गई।
समिति संरक्षक हनुमान सैनी ने समाज में फैली रूढ़िवादी कुरीतियों को रोकथाम हेतु मिटाने का आह्वान किया ! उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए
अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया!
समिति की ओर से सभी जोड़ों को घरेलु सामान उपलब्ध करवाया गया।
महात्मा फुले ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज प्रदेश अध्यक्ष सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष रामसिंह सैनी दादुका ने सभी दानवीर भामाशाह द्वारा सहयोग करने के लिए आभार जताया। समिति सदस्य समाज बंधु कार्यकर्ताओं ने इस महायज्ञ में तन मन धन एवं जिम्मेदारीपूर्ण अपनी लगन और मेहनत से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा ।
सभी बंधुओ का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
संवाददाता ओमप्रकाश शर्मा पावटा