सूरौठ। स्मार्ट हलचल| यहां बूढंदे बाबा मंदिर परिसर से दान पेटी को तोड कर की गई चोरी का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कस्बे के गांधी स्मारक मैदान में सर्व समाज के लोगों की बैठक आयोजित की। इस दौरान लोगों ने सूरौठ थाना प्रभारी सोहन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंप कर चोरी का पर्दाफाश करने की मांग की। बैठक में चोरों का पता नहीं लगने पर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। लोगों ने बताया कि 12 जनवरी 2026 की रात 1:00 बजे दो नकाबपोश चोर बूढंन्दे बाबा मंदिर परिसर में प्रवेश कर गए तथा मंदिर प्रांगण में रखी हुई लोहे की दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए करीब 45 हजार रुपए की नगदी को चुरा ले गए। चोरों की यह वारदात मंदिर परिसर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कई दिन बीत जाने के बावजूद भी चोरी का पर्दाफाश नहीं होने को लेकर सर्व समाज के लोगों ने यहां गांधी स्मारक मैदान में बैठक आयोजित की। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने बैठक में पहुंचे सूरौठ थाना प्रभारी सोहन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंप कर अविलंब चोरी की घटना का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की। बैठक में थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस चोरों को पकड़ने का पूरा प्रयास कर रही है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।













