Homeभीलवाड़ाऑल फाइनेंस एम्प्लोयी यूनियन का प्रथम जिला अधिवेशन संपन्न, कर्मचारियों के हितों...

ऑल फाइनेंस एम्प्लोयी यूनियन का प्रथम जिला अधिवेशन संपन्न, कर्मचारियों के हितों पर हुआ मंथन

 (पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल|क्यारा के श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में ’ऑल फाइनेंस एम्प्लोयी यूनियन’ का प्रथम जिला अधिवेशन अत्यंत उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में जिले भर के विभिन्न फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया। यूनियन के जिला प्रवक्ता किशन सुवालका ने बताया कि अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य फाइनेंस सेक्टर में कार्यरत कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना और उनके कार्यक्षेत्र में आ रही चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना था। बैठक के दौरान वक्ताओं ने फाइनेंस सेक्टर की वर्तमान समस्याओं पर विस्तृत प्रकाश डाला और उनके प्रभावी समाधान के लिए सामूहिक रणनीति बनाने पर विशेष चर्चा की। अधिवेशन में यूनियन की मजबूती और भविष्य की कार्ययोजना पर पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष रितेश गुर्जर, उपाध्यक्ष राजेश सेन, संरक्षक वीरेंद्र पाराशर, भगवान शर्मा, पारस सेन, सुरेंद्र सिंह पवार, मनीष गोयल, प्रदीप नेगी, पुष्पेंद्र शर्मा, कमल बिरला, मंत्री रूपेंद्र नायर, कोषाध्यक्ष सौरभ सोमानी, दिनेश सेन, पवन सोनी, रोहित चौधरी, अखिलेश व्यास, राहुल कचौलिया, कैलाश भाटी, प्रितम माली, श्याम कुमावत, योगेश शर्मा, बनवारी वैष्णव, भैरू पूर्बिया, रवि शर्मा, लोकेश दाधीच, महावीर शर्मा, सहित यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य सहित बड़ी संख्या में फाइनेंस और बैंक कर्मचारी मौजूद रहे। अधिवेशन के अंत में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर कर्मचारी हितों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES