-प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप
आदित्य सोनी
नाहरगढ़।16अप्रेल। स्मार्ट हलचल|कस्बे के मस्जिद मोहल्ले में दो समुदायों के व्यक्तियों के रास्ते के विवाद को लेकर बुधवार को सर्व हिंदू समाज ने जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार गणेश खंगार को ज्ञापन सौंपकर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की तथा प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाया। सर्व हिंदू समाज की तरफ से पंकज नागर, रामनिवास नागर ने बताया कि मस्जिद मोहल्ले में बृजमोहन नागर का मकान है इस मकान के रास्ते पर ग्राम पंचायत द्वारा लगभग डेढ़ लाख की लागत से इंटरलॉकिंग कार्य भी करवा रखा है। इस आम रास्ते पर बृजमोहन नागर का रास्ता है जिसे मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा बंद कर दिया गया है। इस बंद रास्ते को खोलने पर दूसरे समुदाय के लोग लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते है प्रशासन को लिखित में शिकायत देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक रिछपाल मीना, नायब तहसीलदार गणेश खंगार आदि ने मौका स्थिति देख ली है। उसके बावजूद अभी तक इस बंद रास्ते को नहीं खुलवाया गया है। पुलिस द्वारा मिली भगत करके मुस्लिम समुदाय का पक्ष किया जा रहा है जो सर्व हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। सर्व हिंदू समाज ने प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम देकर उचित कार्यवाही की मांग की है अन्यथा सर्व हिंदू समाज बड़ा प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन देने के दौरान सर्व हिंदू समाज की ओर से प्रखंड मंत्री विश्व हिन्दू परिषद के सुरेश गोस्वामी, बजरंग दल प्रखंड संयोजक पंकज धाकड़, धाकड़ युवा संघ जिला उपाध्यक्ष रामनिवास नागर, नागर धाकड़ समाज अध्यक्ष सुनील नागर टोडू, किसान संघ के तहसील अध्यक्ष रामस्वरूप धाकड़, मांगीलाल सेन, देवेंद्र राठी, विशाल भूमलिया, विजय सिंह, डॉ जुगल नागर, डॉ बंटी नागर, हंसराज नागर लकडाई, सुरेंद्र नागर पचलावड़ा, सुनील, मुन्ना, नीरज योगी, धन्नालाल नागर टोड़ू, गुलाबचंद नागर, पूर्व सरपंच रूपनारायण नागर, हरिचरण नागर, मुकेश नागर, राजकुमार नागर मोतीपुरा सहित कई लोगों ने ज्ञापन सौंपा।