Homeराजस्थानजयपुरदेवरीभान व उमरारिया में सर्व हिन्दू समाज का भव्य सम्मेलन सम्पन्न

देवरीभान व उमरारिया में सर्व हिन्दू समाज का भव्य सम्मेलन सम्पन्न

संजय चौरसया

स्मार्ट हलचल|हरनावदाशाहजी क्षेत्र के देवरीभान एवं उमरारिया गांव में सर्व हिन्दू समाज की ओर से भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।देवरीभान में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर संत अभिराम दास त्यागी, अध्यक्ष परमानंद मीणा एवं मुख्य वक्ता ओमप्रकाश गौतम रहे। संत अभिराम दास त्यागी ने अपने उद्बोधन में सामाजिक समरसता को समाज की एकता और राष्ट्रीय अखंडता का आधार बताते हुए सभी वर्गों के बीच प्रेम, सम्मान और भाईचारे का संदेश दिया। वहीं मुख्य वक्ता ओमप्रकाश गौतम ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति सतत पोषण और प्रकृति संतुलन की मार्गदर्शक है।
उमरारिया में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूज्य संत विष्णु प्रसाद जी, अध्यक्ष उम्मेद सिंह मीणा, मुख्य वक्ता शिव योगी एवं महिला वक्ता बहन सुश्री अन्नू गुर्जर उपस्थित रहीं। वक्ताओं ने संस्कृति को बोझ नहीं बल्कि जीवन पद्धति बताते हुए सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वभाव एवं नागरिक कर्तव्यों को अपनाने का आह्वान किया।
दोनों आयोजनों का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES