आल इंडिया आधार ओपरेटर यूनियन यू आई डी ए आई के थोपे गये नियमो के खिलाफ करेगी आन्दोलन
मांगरोल–स्मार्ट हलचल/आल इंडिया आधार ओपरेटर यूनियन के अध्यक्ष अक्षय जैन और उपाध्य क्ष बलवीर सैनी जयपुर के नेतेत्व मे आधार ओपरेटर यूनियन के राज्य भर के ओपरेटर के साथ कल राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह से आधार ओपरेटर के साथ हो रहे अत्याचार के बारे मे अवगत कराया जायेगा और यू आई डी ए आई द्वारा बेंको और निजी आई टी कंपनियों कि कार्य शेली के बारे मे भी अवगत करवाया जायेगा आधार ओपरेटर आज इस दोर मे है कि वो लगातार कई सालो से आधार का कार्य कर रहा है और अपनी कॉम्पिटिशन फाइट करने कि उम्र भी खो चूका है इसमे मे आज हजारो आधार ओपरेटर एन नियमी कि वजह से बेरोजगार होने के कगार पर है पहचान देने वाले आधार ओपरेटर कि पहचान आज यू आई डी ए आई द्वारा मिटाई जा रहा है ऐसे मे सरकार कि योजनाओ को पहुचाने मे सहायक आधार निर्माता आज यू आई डी ए आई के काले नियमो से परेशान है और शिक्षा विभाग मे कार्येरत आई टी कंपनी ने भी अधिक धन राशि लेकर आधार ओपरेटरो के साथ धोका किया है और उनका काम चालू नही किया, किया तो इसका रिकॉर्ड शिक्षा विभाग के पास नही है एस तरह करोडो का गबन यू आई डी ए आई द्वारा किया जा रहा है