जयपुर:स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) द्वारा आयोजित लहरिया महोत्सव (सीजन-3) महिला शक्ति के नेतृत्व में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शुचि कौशिक (शिक्षाविद एवं सामाजिक चिंतक) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंतिमा इंदौरिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद) थी तथा गेस्ट ऑफ़ जजेज की भूमिका में डॉ.हेमलता शर्मा (वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड यूके एंड इंडिया ऑफ़ रिकॉर्ड होल्डर इन योगा) तथा श्रीमती कीर्ति व्यास (फाउंडर ऑफ़ फिनकनेक्ट) ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम संयोजक एवं जयपुर जिलाध्यक्ष अंजू शर्मा ने बताया कि संगठन के संस्थापक स्व.हरिशरण शर्मा जी की माताजी श्रीमती विद्यावती शर्मा ने कार्यक्रम का श्री गणेश दीप प्रज्वलन के साथ किया तथा श्रीमती विद्यावती शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष प्रीति पाण्डेय ने दुपट्टा ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में महिलाओं हेतु डांस, गेम्स, लक्की ड्रा, रेम्प वॉक एवं अन्य बहुत से आकर्षक उपहार रखे गये थे। कार्यक्रम में मॉडल्स द्वारा रेम्प वॉक किया गया, जिसमें तृतीय रनर अप सोनिया शर्मा, द्वितीय रनर अप भूमि एवं विजेता अक्षिता को घोषित किया गया।रेंप वॉक की शो स्टॉपर रिद्धिमा शर्मा रही। भारी बारिश होने के बावजूद महिलाओ का उत्साह देखते ही बनता था। हर बार की तरह इस बार भी अपेक्षा से ज्यादा महिलाओ ने कार्यक्रम में शिरकत की और अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तथा सभी पदाधिकारी एवं समस्त ब्राह्मण परिषद टीम ने बहुत मेहनत की। जिसमें अंजू शर्मा के साथ गोगी इंदु शर्मा, लक्ष्मी मिश्रा, प्रियंका शर्मा, सुमित्रा उपमन्यु, अंजुम शर्मा, नेहा चतुर्वेदी, नेहा दीक्षित, कीर्ति शर्मा, प्रीति वशिष्ठ, लीना शर्मा, आस्था वशिष्ठ एवं प्रीति पाण्डेय उपस्थित रही तथा जयपुर जिलाध्यक्ष लव शर्मा, ग्रेटर अध्यक्ष विमल शर्मा एवं सीताराम विहार से नरेन्द्र वशिष्ठ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।