जयपुर: स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) की महिला इकाई की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी फागोत्सव-5 का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंतिमा इंदौरिया ने बताया कि प्रतिवर्ष फागोत्सव का आयोजन किसी रिसोर्ट आदि में मनाया जाता था किन्तु इस बार ऐसा विचार आया कि इस बार का कार्यक्रम श्री श्याम दरबार में किया जाये। बाबा का आशीर्वाद रहा और श्री श्याम मंदिर (वृन्दावन धाम) में ही ये अवसर सार्थक करने का मौका मिल गया। गुरुवार, 06 मार्च 2025 को मानसरोवर के विजय पथ पर स्थित मॉडल टाउन में श्री श्याम मंदिर में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक भजन संध्या एवं फागोत्सव कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है। सभी सखियां कान्हा के साथ फूलों की होली खेलेंगी तथा प्रसिद्ध एवं ख्याति प्राप्त भजन गायक अपनी मधुर प्रस्तुति से श्री श्याम को रिझायेंगे।