पिलानी/झुंझुनू: स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ.राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला ने पिलानी में सरकारी महाविद्यालय खोलने हेतु सीएम भजन लाल शर्मा को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से झेरलीवाला ने विशिष्ट जनहित के मुद्दे की ओर सीएम का ध्यान आकर्षित किया है। पत्र के माध्यम से झेरलीवाला ने कहा है कि पिलानी में एकमात्र महाविद्यालय एमके साबू पीजी महाविद्यालय, जिनको सरकारी अनुदान मिलता था। संचालकों ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है, जो पिलानी व आसपास के गांव की बालिकाओं का भविष्य अंधकारमय करने वाला निर्णय है। विदित हो इसमें पिलानी व आसपास के ग्रामीण इलाकों की करीब 600 बालिकाएं अध्यनरत थी क्योंकि इसका भवन भी सरकारी अनुदान से बना हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के विपरीत कॉलेज प्रबंधन के इस कृत्य को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। अतः सीएम साहब से निवेदन किया गया है कि इस बजट में इस महाविद्यालय के भवन को अधिग्रहण कर सरकारी महाविद्यालय खोलने की घोषणा करें। सीएम से आशा व्यक्त की गई है कि सीएम साहब इस संवेदनशील मुद्दे पर सकारात्मक निर्णय लेकर जनहित की भावनाओं को पूरा करेंगे।


