मुकेश खटीक
जोधपुर।ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेन्स कर्मचारी संघ की साधारण बैठक संघ के कार्यालय में आहूत की गयी।जिसमे सर्वसम्मति से जगदीश खोखर को संघ का संरक्षक,राजूराम सिसोदिया को अध्यक्ष गिरधारीराम को उपाध्यक्ष,राजकुमार मेघवाल को महामंत्री,पूजा नागर को मंत्री,अशोक त्रिवेदी को विधि मंत्री,नाजनीन शेख को संगठन मंत्री,सत्यप्रकाश खोखर को कोषाध्यक्ष एवं सोनिया राठोड,मिथुन भाटी,योगेश कुमार,सुनील लालवानी सुनील छेडवाल,सुरेश कुमार रावल,श्रीराम भगत,नाजिया परवीन,घनश्याम बिश्नोई,अशोक बिश्नोई,बबलू गुर्जर,गणेशाराम,सीमा खान,शंकर तेजी,प्रदीप कंडारा को कार्य समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।