रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी. अ. भा.जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप ने मनाया स्थापना दिवस, अन्नक्षेत्र में मानव सेवा प्रकल्प में सहयोग दियाग्रुप सदस्य देवेन्द्र कुमार नाहर ने बताया कि जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप के द्वारा 4 जून को अ.भा. जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप का स्थापना दिवस |ग्रुप अध्यक्ष श्री पीयूष श्वेता कुंडल बोहरा के निवास पर मनाया गया । इस अवसर पर ग्रुप के सभी दंपति सदस्य एकत्रित हुए और शासन ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ध्वजारोहण के दौरान “जन गण मन” और “भारत माता की जय” के उद्घोष किए गए। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कई वरिष्ठ सदस्यों, जिनमें दिलीप गोटा वाला, पुखराज जी डड्डा, हीरालाल विजावत,ललित गोलेच्छा, , सुरेश कड़ावत, अशोक लोढ़ा, राजेंद्र परख, सुनील मारवाड़ी,संजय जी श्रीमाल, मुकेश डड्डा,डॉ. मनीष भंडारी, गणेश सालेचा, अरविन्द पिछोलिया,सुदीप सालेचा, ,प्रदीप जैन आवर ,नितिन सुराणा, मितुल विजावत, और लक्की मारवाडी साथ ही ग्रुप की महिला सदस्य भी अच्छी संख्या में उपस्थित रहे सभी ने अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्य अन्नक्षेत्र में मानव सेवा प्रकल्प में सहयोग देने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने सामाजिक सेवा और मानव कल्याण के लिए अपने प्रयासों को समर्पित किया। यह आयोजन जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप की सामुदायिक सेवा और सामाजिक एकता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।