बानसूर।स्मार्ट हलचल|बानसूर के सुभाष चौक स्थित जांगीड़ काम्प्लेक्स में अखिल भारतीय जांगीड़ ब्राह्मण महासभा जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक देवीसिंह शेखावत रहे।इस दौरान विधायक का समाज के गणमान्य लोगों ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान कार्यकारिणी सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।इस दौरान नेकीराम जांगीड़ को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। सत्यप्रकाश जांगीड़ महामंत्री, डॉ मनोज कुमार व मोहनलाल जांगीड़ को कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार संयुक्त मंत्री,दयानंद जांगीड़ को चुनाव अधिकारी व विजय कुमार जांगीड़ को विधी सलाहकार बनाया गया। सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस दौरान विधायक देवीसिंह शेखावत ने समाज की उन्नति व संगठन की मजबूती के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान महासभा दिल्ली रामपाल शर्मा , प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम पंवार,कार्यकारी राष्ट्रीय प्रधान लादूराम जांगीड़ सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।