कलाल समाज को एक मंच पर आने की जरूरत- राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल कलाल
उदयपुर। स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा की राष्ट्रीय बैठक रविवार को सुहालका भवन सेक्टर 14 उदयपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल कलाल ने की। मुख्य अतिथि रामप्रसाद सुवालका थे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी थे। सभी अतिथि ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की की पूजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत की। आयोजन समिति के संयोजक भावना सुहालका, सहसंयोजक भेरूलाल पटेल, हरीश कुमार सुहालका, नारायण पटेल व सोहनलाल सुहालका ने सभी अतिथियों को उपरणा ओढ़ाकर,पंगडी पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। संचालन डिम्पी सुहालका ने किया। सोहनलाल सुहालका ने महाराणा प्रताप का अभिनय कर व शोले फिल्म के डायलोग से दर्शकों का खुब मनोरंजन किया। धरावती सुहालका ने म्हारो राजस्थान कवीता में राजस्थान बहुत ही अच्छा बखान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल पटेल ने कलाल समाज को एक मंच पर आने की अपील की । समाज में समरसता की बहुत आवश्यकता है। महासचिव किशोर भगत ने कहा की हम अलग-अलग वर्गो में बंटे हुए हैं और अलग-अलग संगठन में कार्य कर रहे हैं जिससे कलाल समाज की एकता के लिए एक बैनर के निचे आने की जरूरत है। सभी वक्ताओं ने कहा कि कलाल समाज के सभी लोगों को आपस में मदद कर आगे लाने की जरूरत है। राजस्थान हैहय वंशीय कलाल महासभा के अध्यक्ष कन्हैयालाल पारेता ने कहा दिल्ली जैसे महानगर हमारा कोई भवन नहीं है जिसे बनाना बहुत ही आवश्यक है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश कलाल भी मंच पर मौजूद थे।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र कलाल बांसवाड़ा ने एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल पटेल ने संगठन में उत्कृष्ट कार्य करने पर अमरावती महाराष्ट्र से पधारे हुए ललित सब्दुलकर को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप रत्न से सम्मानित किया गया ।भारत के विभिन्न प्रदेशों से कलाल समाज के प्रतिनिधि उदयपुर पहुंचे अपने विचार व्यक्त किया ।विशिष्ट अतिथि में समाज के राजकीय सेवा में रहे अधिकारी भी आए एवं समाज समाज को एकता एवं समरसता के लिए आवाहन किया।