स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने सर्दी नवरात्रि में 51 कन्याओं को आज भोज कराया|सम्मेलन की मीडिया प्रभारी सुधा फलैट ने बताया कि आज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस पवित्र अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने मां दुर्गा के रूप में कन्याओं का पूजन कर आशीवार्द प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्याओं का विधि विधान पूजन कर की गई ।सभी 51 कन्याओं को हलवा पूरी एवं सब्जी का प्रसाद खिलाया गया। तत्पश्चात सभी बच्चों को टिफिन बांटे गए ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सम्मेलन की अध्यक्षा सुमन चतुर्वेदी ने कहा कि नवरात्रि का पर्व देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की आराधना का पर्व है। इस पर्व में कन्या पूजन का विशेष महत्व है । मानयता है की कन्याओं में मां दुर्गा का वास होता है इसीलिए कन्याओं को भोजन करना और उन्हें उपहार देना शुभ माना जाता है इसी परंपरा को यथावत रखने के लिए आज सम्मेलन द्वारा यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान संरक्षक मंजू भराडिया,शोभा गुप्ता , सचिव अलका भूतड़ा ,कोषाध्यक्ष सीता खंडेलवाल, आशा काग्या, कंचन राठी , रुचिका गर्ग,रजनी क्षोत्रिय ,सुनीता त्रिवेदी, विजेश शर्मा, अर्चना जायसवाल,मनोरमा अग्रवाल,रीना ऑदीचय,मोनिका बंसल, आदि सदस्य उपस्थित रहे।