Homeभीलवाड़ात्रिवेणी संगम पर अखिल भारतीय काव्य संगम का हुआ आयोजन भोर तक...

त्रिवेणी संगम पर अखिल भारतीय काव्य संगम का हुआ आयोजन भोर तक बही काव्यधारा

मोहन पुरी को मिला प्रथम काव्यधारा अलंकरण

(रमेश चंद्र डाड )

आकोला\स्मार्ट हलचल|मेवाड़ की गंगा त्रिवेणी संगम स्थित सुखवाल धर्मशाला प्रांगण में जिले के प्रतिष्ठित साहित्यिक मंच काव्यधारा मंच कदम द्वारा अखिल भारतीय काव्य संगम व दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
संस्थापक नवीन जैन नव ने बताया कि संस्था अध्यक्ष सत्यप्रकाश भारद्वाज की अध्यक्षता ख्याति प्राप्त कवि सत्येंद्र मंडेला के मुख्य आतिथ्य
भेरूलाल सुनार मध्यप्रदेश,महेंद्र ‘ललकार, शिवचरण शर्मा पारोली , ओम उज्ज्वल ,लक्ष्मण शर्मा नैनवा, सुरेन ‘सागर के विशिष्ठ आतिथ्य में अखिल भारतीय कवि संगम आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मोहन पुरी होड़ा को प्रथम काव्यधारा अलंकरण प्रदान किया गया ।
रात्रि 8 बजे से प्रातः 4 बजे तक चले कवि संगम का मनीष सुखवाल,अंशुमान आजाद,अजय ‘हिंदुस्थानी’ ने शानदार मंच संचालन किया ।
कार्यक्रम में अतिथियों के साथ साथ देश भर से आए 30 कवियों सुनील धाकड़,चेतन चारण,पूजा सालवी,विक्रम विभोर,मुकेश वैष्णव महाकाल मांडलगढ़ ,मनीष राज बादल’
विशाल बृह्मभट्ट,योगेश योगिराज’ अरविंद शर्मा,संपत साथी’,ओम आदर्शी’,योगेश त्रिपाठी.,डॉ सतीश जोशी,तेजशंकर राठौर
आदि ने शानदार काव्य पाठ किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES