स्मार्ट हलचल|चौमहला|अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की बैठक खेड़ापति हनुमान मंदिर में सम्पन्न हुई जिसमें नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई।नगर अध्यक्ष भव्य गुप्ता ने पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच,जिलाध्यक्ष झालावाड़ जयन्त पोरवाल संगठन प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान अंकित पोरवाल “रुद्राक्ष” की सहमति से पोरवाल युवा संगठन चौमहला नगर कार्यकारणी की घोषणा की जिसमें
उपाध्यक्ष लोकेश डपकरा लक्षित पोरवाल
अंशुल पोरवाल महामंत्री दीपक डपकरा
कोषाध्यक्ष संदेश डपकरा सचिव केशव पोरवाल,आयुष धनोतिया ,संगठन मंत्री
पुनीत फरक्या ,हर्षित फरक्या,अंशुल धनोतिया को मनोनीत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अमित पोरवाल को पोरवाल युवा संगठन का जिला महामंत्री तथा समरथ पोरवाल को जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया।


