Homeराज्यउत्तर प्रदेशआल इण्डिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनर्स एंव रिटायरीज एसोसियेशन के कार्यक्रम का...

आल इण्डिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनर्स एंव रिटायरीज एसोसियेशन के कार्यक्रम का समापन

सहारनपुर ।स्मार्ट हलचल| आल इण्डिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनर्स एंव रिटायरीज एसोसियेशन रजिस्टर्ड की आल इण्डिया जनरल कांउसिल मीटिंग का आज तीसरे दिन समापन हो गया।पूरे देश से आये डेलीगेट ने सदन में अपने अपने विचार खुल कर रखे, और यह भी आहवान किया कि अपनी मांगो को लेकर हमें अगर आवश्यकता पडती है तो आन्दोलन का भी रास्ता अपनाना चाहिए। सदस्यों में भी अपने जायज हक सरकार द्वारा न दिये जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया कि किस तरह से देश के सीनियर सिटीजन का दमन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी मांगे पूरी करने के लिए अपने बजट में कोई व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि हमारा ही पैसा बैंक के पास पेंशन फण्ड में इतना जमा है कि उसमें से ही हमारा पेंशन रिवीजन एंव अपडेशन किया जा सकता है परन्तु सरकार जानबूझ कर ऐसा कर रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES