सुरेश कुमार सेन
मांडलगढ़ :-एबीवीपी इकाई आंदोलन प्रभारी कालू लाल गुर्जर के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य के नाम दो सुत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इकाई अध्यक्ष सोनू कुमार बैरवा ने बताया कि कॉलेज में कम्प्यूटर कोर्स शुरू किया गया जिसमें मात्र 50 सीटे है, जो कि पर्याप्त नहीं है, अतः कम्प्यूटर कोर्स की सीटों को ओर बढ़ाया जाए, दूसरी मांग में बताया गया कि बी कॉम ओर एम ए प्रीवियस की नियमित कक्षाएं शुरू कि जाए, साथ ही नगरमंत्री सोनू कुमार सेन ने चेतावनी दी कि इन मांगों को जल्द पूरी नहीं कि गई तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। परमेश्वर पूरी, रविन्द्र शर्मा, श्याम लाल भोई, आशीष पूरी, युवराज सिंह, जतिन पूरी, अंकित शर्मा, गरिमा सालवी, सुमन साहू, मन्ना धाकड, चांद चमार, भगवती भोई,चन्ता गुर्जर,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।