All India Students Council
पावटा/स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कस्बे के रामलीला मैदान स्थित शिशु वाटिका में संघ के विभाग गौ सेवा संयोजक पुरूषोत्तम कृष्ण मिश्रा के सानिध्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए परिषद के लिए तन मन से कार्य करने की बात कही। इस दौरान पावटा नगर ईकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें नगर अध्यक्ष टिंकू कुमावत,नगर मंत्री चंचल गुप्ता,नगर सहमंत्री केशव गौड व हर्षित जांगिड, सोशलमीडिया संयोजक शक्ति सिंह,एसफडी संयोजक चारु शर्मा, एसफडी सह संयोजक अयान शर्मा,एसफएस संयोजक रोहिताश कुमावत, सह संयोजक देशराज वर्मा, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक तनिशा गुप्ता, सहसंयोजक के रुप में कोमल मिश्रा तथा सदस्य के रुप में हिमांशु गौड़, अभिषेक पंचोली, कालूराम शर्मा को दायित्व दिया गया। संगोष्ठी के पश्चात नव नियुक्त कार्यकारिणी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान तनुज शर्मा, भविष्य शर्मा, प्रणवेन्द्र शर्मा, धीरज सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।