(श्रीराम इंदौरिया)
जयपुर: स्मार्ट हलचल/यदुकुल गौरव, यादव समाज से जयपुर की प्रथम महापौर श्रीमती कुसुम यादव से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा राजस्थान के पदाधिकारियों ने मुलाक़ात की तथा मेयर बनने की शुभकामनायें एवं बधाई दी। अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव ने कहा कि समाज के लिए मेयर साहिबा का समर्पण और मिलनसार व्यक्तित्व उन्हें सबसे अलग करता है। अखिल भारतीय युवा अध्यक्ष राजस्थान दिनेश यादव ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि राजनीतिक एवं सामाजिक पटल पर मेयर बहुत आगे तक जाएंगी। प्रदेश महासचिव शेर सिंह, युवा संगठन महामंत्री वीरेंद्र यादव, एमपी यादव भी साथ उपस्थित थे।