अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/स्मार्ट हलचल/अखिल राजस्थान हिदायतुल मुस्लिम की ओर गुरुवार को पौधारोपण किया गया। प्रवक्ता मोहम्मद रफीक ने बताया कि खरेटा रोड स्थित वाटर बॉक्स के पास कब्रिस्तान में, व बयाना रोड स्थित चुंगी के पास मदरसे में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पेड़ लगाए नियमित देखभाल व पानी डालने का लिए संकल्प लिया। इस मौके पर अखिल राजस्थान हिदायतुल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद निजामुद्दीन ने बताया कि सभी को पेड़ लगाने चाहिए और पर्यावरण को बनाए रखने के लिए पेड़ जरुरी है मोहम्मद रफीक, अकबर हाडोली, जाविद ,रेहान आदि ने पौधरोप संरक्षण का संकल्प लिया।