कठूमर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे विधायक रमेश खींची
दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/क्षेत्रीय विधायक रमेश खींची ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से किये वादों को पूरा कर रही है। और विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। क्षेत्र के ग्राम रामनगर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक रमेश खींची ने कहा कि पिछली सरकार ने अपने अंतिम बजट में घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। जिन्हें जमीन पर नहीं उतारा गया। दूसरी और भाजपा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। और प्रथम बजट में ही सरकार द्वारा कठूमर क्षेत्र को कन्या महाविद्यालय,जावली मे दौ सौ बीस केवी का विधुत स्टेशन,सौखरी में रीको औद्योगिक क्षेत्र आदि बड़ी सौगातें दीं गई। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास की कही भी कमी नहीं छोड़ी जायेगी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का साफा बंधन कर स्वागत किया। कार्यक्रम में गोपेश भारद्वाज, मुरारी लाल नाटौज आदि मौजूद थे।