एक ही छत के नीचे होंगे आमजन से जुड़े विभिन्न कार्य
बून्दी- स्मार्ट हलचल|प्रदेश सरकार गांव-गांव में ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ लगाकर आमजन को बड़ी राहत देने जा रही हैं। जिले में 17 सितंबर से शुरू हो रहे इन शिविरों में एक ही छत के नीचे आमजन से जुड़े विभिन्न कार्य निपटाए जाएंगे। शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनके घर के पास ही सरकारी योजनाओं का लाभ देना, उनकी समस्याओं का समाधान करना और विकास कार्यों को गति देना हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि अभियान के प्रथम सप्ताह में शिविर बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार (17, 18, 19, 20 सितंबर) को आयोजित होंगे। इसके बाद प्रत्येक पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायतों में हर सप्ताह गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित होंगे। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शिविर में आने वाले हर व्यक्ति का काम उसी दिन प्राथमिकता से पूरा किया जाएं।
ग्रामीणों को मिलेगी राहत, समय और पैसे की होगी बचत
राज्य सरकार का प्रयास है कि इन शिविरों से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों। यदि किसी कारणवश काम उसी दिन पूरा नहीं हो पाता है, तो विभागवार सूची बनाकर समयबद्ध तरीके से उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहेंगे।
एक ही जगह होंगे ये सभी महत्वपूर्ण काम
उन्होंने बताया कि शिविरों के दौरान राजस्व विभाग द्वारा लम्बित फार्मर रजिस्ट्री को पूर्ण करवाया जाएगा, किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाना एवं किसानों को गिरदावरी के लिए प्रेरित करना, उपखण्ड एवं सहायक कलक्टर न्यायालयों के लम्बित नोटिसों की तामील, लम्बित कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार करने, आपसी सहमति से विभाजन, नामांतरण, मूल निवास व जाति प्रमाण बनाने एवं वितरित करने के कार्य संपादित किए जाएंगे। इसी प्रकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के तहत दस हजार और गांवों में बीपीएल परिवारों का सर्वे, विधायक, सांसद स्थानीय क्षेत्र कार्यक्रम तथा क्षेत्राीय विकास कार्यक्रम के तहत उपलब्ध राशि के माध्यम से स्कूलों इत्यादि की मरम्मत हेतु स्वीकृतियां एवं कार्य कराए जाएंगे। पंचायती राज विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के तहत पट्टो हेतु आवेदन, स्वीकृतियां एवं वितरण तथा मिशन हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपण हेतु गढ्ढे बनाने व पौधारोपण, स्वच्छ भारत मिशन के तहत आईएचएचएल हेतु आवेदन प्राप्त करने एवं स्वीकृतियां जारी करने, सामुदायिक शौचालयों की स्वीकृतियां एवं अक्रियाशील सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील बनाने, आरआरसी केंद्रों को भूमि आवंटन एवं केंद्रों हेतु स्वीकृतियां जारी करने, क्षतिग्रस्त स्कूलों, आंगनबाड़ी एवं सड़कों के सुधार हेतु आपदा प्रबंधन विभाग की गाइडलाइन अनुसार प्रस्ताव तैयार करने के कार्य कराए जाएंगे।
चिकित्सा विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, सिकल सैल रोग की स्क्रीनिंग व बच्चों का टीकाकरण तथा टीबी मुक्त अभियान के तहत टीबी रोग की स्क्रीनिंग, निक्षय मित्र बनाने व पोषण किट का वितरण किया जाएगा। वहीं आयोजना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना से लाभांवित कराया जाएगा, खाद्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नवीन पात्र परिवार/सदस्यों की आधार सीडिंग व एनएफएसए परिवारों व सदस्यों की ई-केवाईसी कराई जाने के साथ यूडीआईडी कार्ड बनाने, महिलाओं को मैटरनिटी न्यूट्रिशन योजना का लाभ, टूल किट व औजार सहायता योजना में लाभ, जनहानि, पशु हानि एवं मकानों के नुकसान के आवेदन प्राप्त करने व स्वीकृतियां जारी करने, पानी निकासी मार्गों में अतिक्रमण को चिन्हित करने, क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार करने सहित विभिन्न कार्य अन्य विभागों द्वारा किए जाएंगे।
2 अक्टूबर से ‘सहकार सदस्यता अभियान’ भी जुड़ेगा
राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2025 से ‘सहकार सदस्यता अभियान’ भी शुरू किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान से जुड़े कार्य भी इन्हीं सेवा शिविरों के साथ ही किए जाएंगे।
शिविरों का पूरा कार्यक्रम: जानें, आपकी पंचायत में कब लगेगा कैंप
बूंदी जिले की ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्रामीण सेवा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार उपखण्ड क्षेत्र बूंदी में 17 सितम्बर को मायजा, ख्यावदा, 18 को नीम का खेड़ा, गुढ़ानाथावतान, 19 को हट्टीपुरा (नगरीय क्षेत्र), रामनगर, 20 को मंगाल, उलेड़ा, 25 को गरड़दा, लोईचा, 26 को नमाना, आमली, 27 को सीलोर, भैरूपुरा बरड़, 3 अक्टूबर को गादेगाल, कालपुरिया, 4 को धनातरी, गुमानपुरा, 9 को रामगंज (नगरीय क्षैत्र), दौलाड़ा (नगरीय क्षैत्र), 10 को जावटी कलां, नयागांव, 11 को माटून्दा, 16 को खटकड़, भैरूपुरा ओझा, 17 को लालपुरा, अन्थड़ा, 18 को बम्बौरी, अजेता, 30 को फोलाई, रायथल, 31 को गेण्डोली, रिहाणा में शिविर आयोजित होंगे।
इसी तरह तालेडा पंचायत समिति क्षेत्र में 17 सितम्बर को लाड़पुर, सुंवासा, 18 को बाजड़, जमीतपुरा, 19 को अकतासा, अल्फानगर, 20 को तालेड़ा, बल्लोप, 25 को लक्ष्मीपुरा, डोरा, 26 को बरून्धन, ठीकरिया चारणान, 27 को सीन्ता, देलुन्दा, 03 अक्टूबर को तीरथ, गामछ, 4 को रघुनाथपुरा, जाखमूण्ड, 9 को धनेश्वर, डाबी, 10 को खड़ीपुर, गणेशपुरा, 11 को बुधपुरा, सूतड़ा, 16 को गोपालपुरा, लाम्बाखोह, 17 को देहित, नौताड़ा-भोपत, 18 को बडून्दा, लीलेड़ा व्यासान, 30 को जवाहर सागर, राजपुरा, 31 को कैथूदा में शिविर आयोजित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार उपखण्ड क्षेत्र केशवरायपाटन में 17 सितम्बर को जैथल, करवाला की झोपड़िया, 18 को माधोराजपुरा, सूनगर, 19 को गुडली, चितावा, 20 को लेसरदा, करवाला, 25 को भीया, रडी, 26 को चडी, अरनेठा, 27 को जलोदा, सारसला, 3 अक्टूबर को झालीजी का बराना, बोरदा काछियान, 4 को रोटेदा, बालोद, 9 को चरडाना, आजन्दा, 10 को बलकासा, हिंगोनिया।
उपखंड क्षेत्र लाखेरी (पंचायत समिति के.पाटन) में 17 सितम्बर को चाणदाखुर्द, बाबई, 18 को मोहनपुरा, गुढा, 19 को पापडी, खरायता, 20 को गुहाटा, बड़ाखेड़ा, 25 को बलवन, सुमेरगंजमण्डी, 26 को नौताडा, देईखेडा, 27 को रैबारपुरा, 03 अक्टूबर को मााखीदा, सखावदा, 04 को बसवाडा, उतराना, 09 को घाट का बराना, लबान, 10 को दौलतपुरा, नवलपुरा में शिविर लगाए जाएंगे।
इसी तरह तहसील क्षेत्र नैनवां में 17 सितम्बर को सीसोला, सादेडा, 18 को सुवानिया, रजलावता, 19 को करवर, कैथूदा, 20 को जैतपुर, तलवास, 25 को गंभीरा, समिधि, 26 को पीपल्या, मोडसा, 27 को माणी, आतंरदा, 3 अक्टूबर को खानपुरा, फूलेता, 4 को जरखोदा, कोलाहेडा, 9 को गुढासदावर्तिया, भजनेरी, 10 को डोकून, बांसी, 11 को सहण, खजूरी, 16 को डोडी, दुगारी, 17 को बालापुरा, गुढादेवजी, 18 को बामनगांव, बाछोला, 30 को मंरा व जजावर ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिले की तहसील क्षेत्र हिण्डोली में 17 सितम्बर को बडानयागांव, नेगढ, 18 को सथूर, बसोली, 19 को अलोद, अणदगंज, 20 को पेच की बावडी, गोठडा, 25 को मेण्डी, चतरगंज, 26 को दबलाना, रानीपुरा, 27 का डाटून्दा, खीण्या, 3 अक्टूबर को आकोदा, बडगांव, 4 को रोशन्दा, सांवतगढ, 9 को भवानीपुरा, छाबडियो का नयागांव, 10 को थाना, बडौदिया, 11 को गुढा, खेरखटा, 16 को उमर, सहसपुरिया, 17 को डाबेटा, धाबाईयों का नयागांव, 18 को विजयगढ, मांगली कलां, 30 को रोणीजा, धोवडा, 31 को ओवण, तालाबगांव, 1 नवम्बर को पंगारा, चेता, 6 को गोकुलपुरा, काछोला, 7 को टोकडा, रामचन्द्रजी का खेडा तथा 8 नवंबर को ठीकरदा में शिविर आयोजित होंगे।