कोटा।स्मार्ट हलचल|सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित संस्था अखिल विश्व सत्य सनातन संघ की राजस्थान प्रान्त कार्यकारिणी में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। संगठन के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राजस्थान प्रान्त प्रमुख रवि कुमार झंवर ने कार्यकारी प्रान्त प्रमुख डॉ. अनिल सक्सेना की अनुशंसा और प्रान्त कार्यकारिणी की सहमति से कृष्ण गोपाल जागेटिया को राजस्थान प्रान्त महासचिव पद पर मनोनीत किया है।
जागेटिया वर्तमान में कोटा माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष हैं और सनातन धर्म के प्रचार हेतु सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति से संगठन को राज्य भर में विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पहुंच और प्रभाव को सशक्त करने की अपेक्षा प्रकट की है। जाखेटिया ने शीघ्र नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह सनातन की पताका को फैलाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करते रहेंगे।