Homeराजस्थानअलवरतसई ग्राम वासियों ने राउमावि के प्रधानाचार्य पर अनियमितता के लगाये गम्भीर...

तसई ग्राम वासियों ने राउमावि के प्रधानाचार्य पर अनियमितता के लगाये गम्भीर आरोप

जांच कर रही कमेटी को यथावत रखने की मांग की

 दिनेश लेखी

कठूमर । स्मार्ट हलचल ।तसई ग्राम के ग्रामीणों ने सरपंच मुकेश चौहान के नेतृत्व में कठूमर एसडीएम व सीबीईईओ को ज्ञापन सौंप राउमावि तसई के प्रधानाचार्य के विरुद्ध चल रही जांच में जांच अधिकारियों को नही बदलने की मांग की है।

तसई सरपंच मुकेश चौहान ने बताया कि ज्ञापन में राउमावि तसई के प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा स्कूल में किये गये घोटालो की जांच हंसराज मीणा, रजनीश व्यास, गोपाल कृष्ण जाटव कर रहे हैं। और ग्राम वासी इनके द्वारा की जा रही जांच से संतुष्ट हैं। ज्ञापन में कहा गया कि यदि इन जांच अधिकारियों को बदला गया तो ग्राम वासी स्कूल का ताला लगाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
उल्लेखनीय है कि तसई ग्राम वासियों ने पिछले दिनों निर्देशक शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर को भेजे शिकायती पत्र में प्रधानाचार्य के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये, जिसमें विधालय में बिना मिटिंग किये एसएमसी सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर करके औपचारिकता पूरी कर रूपयों को दूसरो खाते में डालने, विधालय मे विभाग द्वारा एसएनए योजना में भेजी गई राशि का फर्जी बिल लगाकर भुगतान उठाने, विकास व शिक्षण शुल्क छात्रों से लेकर उसके फर्जी बिल लगाकर खर्चा दिखाने, विधालय में बिना वार्षिक उत्सव व युवा दिवस मनाये फर्जी बिल उठाने व शैक्षिक भ्रमण के लिए राशि को बिना भ्रमण कराये सारी राशि प्रधानाचार्य के द्वारा हडप लेने का आरोप लगाया गया है। शिकायत में बताया गया कि स्थानीय विधालय में रसायन विज्ञान का लेक्चचर नही था लेकिन प्रधानाचार्य ने छात्रो के लिए कोई भी व्यवस्था नही की जिससे छात्रो को अनेको समस्याओं का सामाना करना पड़ा। निदेशक ने शिकायती पत्र की गंभीरता को समझते हुए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन करने का निर्देश डीईईओ को दिये और डीईईओ के आदेश पर 25 जुलाई को सीबीईईओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी नियुक्त कर दीऔर कमेटी ने जांच प्रारंभ कर दी।

इनका क्या कहना

जांच कमेटी अपना काम कर रही है, जो रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी उसे आगे भिजवाया जाएगा, हालांकि जा़च‌ समिति नहीं बदलवाने को लेकर शुक्रवार को ज्ञापन मिला था।
कैलाश मीणा सीबीईईओ कठूमर

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES