Homeराजस्थानअलवरभाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सिंघवी पर लगाए आरोपों की घोर निंदा की

भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सिंघवी पर लगाए आरोपों की घोर निंदा की

स्मार्ट हलचल/ हरनावदाशाहजी निकटवर्ती क्षेत्र के कुम्माखेड़ी ग्राम पंचायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी पर लगाए व्यक्तिगत आरोपों की घोर निंदा की है। रामस्वरूप उर्फ पप्पू धाकड़ ग्राम हरनावदा जागीर स्थित उनके निजी ईट फैक्टरी पर हुई घटना की सीआईडी सीबी पुलिस के द्वारा जांच पूर्ण होने से पूर्व ही मनमाने तरीके से जन-जन के लाडले सभी समाज हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले विधायक प्रताप सिंह सिंघवी पर राजनीतिक द्वेषता के कारण उनकी छवि खराब करने के मकसद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यक्तिगत जो आरोप लगाए हैं वह निराधार हैं। जिसकी भारतीय जनता पार्टी ग्राम पंचायत कुम्माखेड़ी के कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा की है और बताया है की सिंघवी ने जब से राजनीतिक जीवन जीना शुरु किया है तब से लेकर आज दिन तक सभी समाजों को हर छोटे से छोटे वर्ग को साथ लेकर चलने का कार्य किया है। हर छोटे से छोटे आदमी की बात को गहराई से सुना है और उसकी समस्या का निराकरण किया है। विधायक सिंघवी ने हमेशा भाजपा कार्यकर्ताओं को ही नहीं अपितु समस्त विधानसभा वासियों को अपना परिवार माना है। हमेशा सभी के सुख-दुख में साथ खड़े रहे हैं विधायक प्रताप सिंह सिंघवी पर लगाए गए आरोपों को ग्राम पंचायत कुम्माखेड़ी के भाजपा कार्यकर्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द ही सच सामने आना चाहिए और दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। एस टी मोर्चा मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद भील, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल भील, शक्ति केंद्र प्रभारी कमलेश सेन, बूथ अध्यक्ष घनश्याम मीणा, पवन मीणा, प्रदीप मीणा, गिर्राज मीणा, राजकुमार भील, किशन लाल , रोडू लाल , श्रीलाल लोधा एवं समस्त टीम नरेश प्रधान पंचायत समिति छीपाबड़ौद आदि ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES