Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के परिणामों में भारी अनियमितता का आरोप

बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के परिणामों में भारी अनियमितता का आरोप

एनएसयूआई निम्बाहेड़ा ने परीक्षा नियंत्रक के नाम सौंपा ज्ञापन

निंबाहेड़ा 07 जनवरी,2026

स्मार्ट हलचल| भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) निम्बाहेड़ा इकाई के पदाधिकारियों ने बुधवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय,उदयपुर के परीक्षा नियंत्रक के नाम एक ज्ञापन निंबाहेड़ा राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा। ज्ञापन में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शीघ्र सुधार की मांग की गई है।

परिणाम को लेकर छात्रों में भारी रोष
एनएसयूआई पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि दिनांक 06 जनवरी 2026 को घोषित किए गए बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में बड़ी संख्या में छात्रों को असफल घोषित कर दिया गया है। विशेष रूप से रसायन विज्ञान द्वितीय (Chemistry-II) विषय में स्थिति अत्यंत चिंताजनक है।

एक ही विषय में 70 प्रतिशत छात्र फेल
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पेपर कोड CHE5001T के अंतर्गत आने वाले विषय —
Thermodynamics
Hydrocarbons and Halides
में कुल परीक्षार्थियों में से लगभग 100 में से 70 प्रतिशत छात्रों को असफल कर दिया गया है। एनएसयूआई का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का एक ही विषय में फेल होना परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

कॉपी पुनर्मूल्यांकन की मांग
छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि संबंधित विषय की उत्तर पुस्तिकाओं को पुनः जांच (Rechecking/Re-evaluation) के लिए भेजा जाए, ताकि छात्रों के साथ न्याय हो सके। एनएसयूआई का आरोप है कि मूल्यांकन में त्रुटि अथवा लापरवाही के कारण मेहनती छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।

परिणाम पुनः जारी करने की अपील,ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि पुनर्मूल्यांकन के पश्चात संशोधित परीक्षा परिणाम पुनः जारी किया जाए, जिससे छात्रों में व्याप्त असंतोष दूर हो और उन्हें न्याय मिल सके।

छात्र हितों के लिए आंदोलन की चेतावनी,एनएसयूआई निम्बाहेड़ा ने स्पष्ट किया कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संगठन छात्रों के हितों की रक्षा के लिए आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होगा।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, निम्बाहेड़ा,ने अंत में विश्वविद्यालय प्रशासन से संवेदनशीलता दिखाते हुए छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर त्वरित निर्णय लेने की अपील की है।

इस अवसर पर नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोमिल चौधरी,विधानसभा एन एस यू आई अध्यक्ष दीपक धाकड़,नगर एन एस यू आई अध्यक्ष राहुल सेन, ब्लाक एन एस यू आई अध्यक्ष भंवर सिंह शक्तावत, नवरत्न प्रजापत, इंदरमल धाकड़, भूमि, मूमल राणावत, भूमिका कुमावत, लक्की नागदा, दिव्या कुमावत, हर्षित सेन, पुष्कर कुमावत, पीयूष पाटीदार, शिवम् खटीक, निखिल, देवेश आंजना, दुर्गेश कुमावत, इरफ़ान, प्रवीण अहीर, नितेश धाकड़, रोशन कुमावत, बलराम धाकड़, सूरज सालवी एवम् अंकित धाकड़ सहित बड़ी संख्या में एन एस यू आई एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES