बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बें कें पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को हंगामे के बीच साधारण सभा की बैठक हुई। प्रधान सुमन सुभाष यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सरपंचों व अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। सरपंचों ने अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की। रामपुर सरपंच मुकेश जिलोवा ने बताया कि गांव के बस स्टैंड पर बिजली के तार खतरनाक स्थिति में लटक रहे हैं,जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका है। उन्होंने पिछले साढ़े चार वर्षों से कोई विकास कार्य न होने का मुद्दा भी उठाया। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने और योजना पूरी हुए बिना ही बिल भेजे जाने की शिकायत की तों वहीं सबलपुरा के सरपंच विजेन्द्र यादव ने एक वर्ष पूर्व टेंडर होने के बावजूद जल जीवन मिशन का कार्य शुरू न होने का मुद्दा उठाया। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी और सड़कों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उपखंड अधिकारी अनुराग हरित ने स्थिति को संभालते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछली बैठक में उठाई गई अधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और जल जीवन मिशन से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में प्रधान सुमन सुभाष यादव, उपखंड अधिकारी अनुराग हरित, विकास अधिकारी महेंद्र सैनी, पंचायत समिति सदस्य संघ अध्यक्ष रामावतार शर्मा, सरपंच मुकेश जिलोवा, सरपंच बिजेंद्र यादव सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहें।