भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी)
स्मार्ट हलचल/जिले की मांडल थाना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने जगत मंगल न्यूज़ को बताया कि मांडल थाने पर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 26. अगस्त 2024 को सायं करीब 5 के लगभग अपने खेत में सब्जी के लिये किकोडे तोड रही थी, तभी आरोपी भंवरलाल पानी पीने के बहाने उसके खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया व उसके अश्लील फोटो खींच लियें। तथा उसके पति के साथ मारपीट की।
पुलिस ने केस दर्ज करते ही आरोपीभंवरलाल गुर्जर(30) गोद पुत्र लक्ष्मण लाल गुर्जर निवासी केरिया थाना मांडल को गिरफ्तार कर लिया। वही ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जल्दबाजी में कार्यवाही को अंजाम दिया। आपसी द्वेषता के चलते महिला द्वारा झूठा मामला दर्ज कराया गया।
इस कार्यवाही में संजय गुर्जर उ.नि.,महेन्द्र सिहं हैड कानि,सत्यवीर सिंह कानि,सांवर सिंह कानि,घेवरलाल कानि,रमेश कानि.का योगदान