बानसूर । स्मार्ट हलचल/हरसौरा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों रखनें वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। जिसको लेकर 7 दिसंबर को मुगलपुर में सीताराम मुर्गी फार्म हाउस के सामने कच्चे रास्ते पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश महेश गुर्जर को एक अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी से अवैध हथियार को लेकर पूछताछ में बताया कि उसने हथियार अश्विनी कसाना निवासी पीपली मुंडावर से खरीदना बताया गया। जिसको लेकर पुलिस ने अश्विनी कसाना उर्फ अश्विनी योगी उर्फ गजनी निवासी पीपली थाना मुंडावर को अवैध हथियार बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है।