रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल|भवानीमंडी. भवानी मंडी पुलिस ने कृषि उपज मंडी परिसर में से सोयाबीन के कट्टे चुराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया तथा उसके पास चुराई गई सोयाबीन तथा चोरी में उपयोग में ली गई मारुति ईको कार भी बरामद की भवानी मंडी थाना अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि फरियादी राम किशन पुत्र बंशीलाल जाती महाजन उम्र 57 वर्ष निवासी श्री राम विहार कॉलोनी थाना भवानी मंडी जिला झालावाड़ में उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई की भवानी मंडी में स्थित कृषि उपज मंडी में मेरी आदत गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी के नाम से स्थित है जिसमें मैंने सोयाबीन की फसल खरीद कर कटो में भरकर रख रखी है विगत 30 नवंबर को मेरे सोयाबीन के कट्टों में से 6 बैग सोयाबीन चोरी होने से मैंने सीसीटीवी फुटेज में देखा था जिसमें एक व्यक्ति अपनी मारुति ईको गाड़ी लेकर आया और मेरी सोयाबीन की थड़ी में से अपनी गाड़ी में सोयाबीन के कट्टे डालता नजर आया इसी तरह विगत 1 दिसंबर को भी उक्त व्यक्ति दोबारा शैलेंद्र ट्रेडिंग कंपनी की आदत में से सोयाबीन के 8 बेग चोरी करके इस गाड़ी में ले गया पुलिस ने इस पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मुलजिमान की तलाश प्रारंभ की घटना की गंभीरता को देखते हुए झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशक तथा भवानी मंडी पुलिस उपा अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में भवानी मंडी थाना अधिकारी की नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया टीम द्वारा तकनीकी आधार पर संदिग्ध व्यक्ति का पता लगाया जाकर सोयाबीन के कट्टे चुराने के आरोप में सिद्धू सिंह पुत्र रघु सिंह जाति सोंधिया राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी देवरिया का खेड़ा थाना मिश्रौली को गिरफ्तार किया इसके पास सोयाबीन के कट्टे और चोरी में इस्तेमाल की गई मारुति ईको कार भी बरामद की गई चोरी की इस वारदात को खोलने के लिए बनाई गई पुलिस टीम में थाना अधिकारी प्रमोद कुमार ए एस आई सुगन मेहर कांस्टेबल चुरामन .लालाराम विकास कुमार आदि शामिल थे


