स्मार्ट हलचल (लुहारिया)जगदीश चन्द्र । मांडल उपखंड की आलमास पंचायत के रा.उ.मा.विद्यालय में बुधवार को वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत सत्यनारायण सिखवाल(हिसनिया)की 36 वर्ष राजकीय गरिमामय सेवा की शैक्षिक यात्रा के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह (सेवानिवृत्ति) कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने बताया कि सुखवाल अपनी राजकीय सेवा में 04 बार आलमास विद्यालय में पदस्थापित हुए हैं। विद्यालय स्टॉफ साथी जगदीश चन्द्र जोशी ने कहा है कि ईश्वर से कामना करते हैं कि सेवानिवृत्ति के बाद भी आपका शेष जीवन परिवार व समाज एवं राष्ट्र के लिए उपयोगी रहें।इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टॉफ, अभिभावक, विद्यार्थी को हर्ष के साथ विलग होने की पिड़ा का अहसास रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सुखवाल (दोनों पति-पत्नी) को जुलूस के साथ विदा किया।


