खेड़ली पुलिस ने लूटी गई बोलेरो को जप्त कर मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बाल अपचारी किया निरुद्ध
कठूमर। दिनेश लेखी
खेड़ली। स्मार्ट हलचल।पुलिस थाना खेरली में लूट का फरार एक हजार रुपए का मुख्य ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया तथा एक बाल अपचारी निरुद्ध कर लूटी गई बोलेरो जप्त किया।
आनंद शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई को देवेन्द्र निवासी रेल खेडली की बोलेरो को किराये पर कर बोलेरो लूट के संबंध में पुलिस थाना खेडली पर मामला दर्ज हुआ। लूट के आरोपियों का पर्दाफास कर त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार मुख्य ईनामी बदमाश रिंकू पुत्र प्रेमप्रकाश जाति ब्राह्मण निवासी बृजविहार कालोनी खेडली को गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है तथा लूटी गई बोलेरो को जप्त किया गया है। अन्य आरोपियान की तलाश सरगर्मी से जारी है।
पुलिस टीम में महावीर प्रसाद उनि थानाधाकरी,संजय एचसी, संदीप हैड कानि. मय साईबर टीम, प्रधानसिंह कानि, हाकिम कानि, मधुसूदन कानि , सुरेश कानि मौजूद थे।