राजीव मेहता
अलवर/स्मार्ट हलचल/श्री विजय नगर: जिला कुश्ती संघ अलवर के रविवार को हुये चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु पृथ्वीराज मील को निर्विरोध चुना गया, वहीं इंद्रपाल चौधरी को संरक्षक बनाया गया। शेष पदों पर भी सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन हुआ। ये जीत जनता की जीत एवं पृथ्वीराज मील की आत्मीयता और स्नेह का परिणाम है।