अमर शहीद राकेश कुमार मीना की 14 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
(माचाड़ी-अलवर):- राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम दुब्बी निवासी शहीद राकेश मीना ने 08 मई 2010 को बीजापुर छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हो गए थे सर्व समाज हैल्प टीम संयोजक प्रकाश भाबला दुब्बी एवं शहीद के भाई हरदीप मीना ने बताया की आज अमर शहीद राकेश कुमार मीना की 14 वी पुण्यतिथि मनाई गई है। इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह अजमेर प्रथम के डीआईजीपी संजय यादव के निर्देश में सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव ने सीआरपीएफ प्रथम समूह अजमेर के बैनर तले शहीद स्मारक दुब्बी पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की सब इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने कहा कि शहीद अपने माता-पिता का तो बेटा होता ही है, उसके बाद पूरे देश का बेटा होता है।जिस शहीद ने अपने घर परिवार को छोड़कर अपने देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिए उसकी सैहादत को पूरा देश नमन करता है।समय समय पर उनको याद किया जाता है। उनको और उनके परिवार को सम्मान दिया जाता है। ओर बताया कि सीआरपीएफ परिवार शहीद के समान में एवं शहीद के परिवार के हर सुख-दुख में हमेशा आते जाते रहेंगे, एवं शहीद के परिवार के साथ हमेशा खडे रहेंगे। आज सीआरपीएफ के बैनर तले शहीद स्मारक पर शहीद की छायाप्रति पर व शहीद की प्रतिमा पर सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित करके सेल्यूट देकर पुष्प माला चढ़ाकर शहीद के चरणों में पुष्प माला का हार चढ़ाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी इनके बाद विरांगना रमेशी देवी,सवित्रा यादव प्रिंसिपल राव एजुकेशन एकेडमी ने व दुब्बी सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामवासियों ने शहीद के परिवार रिस्तेदारो ने शहीद की चारों बेटीयों ने भी पुष्प माला चढ़ाकर श्रृद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर पंडित हरिप्रसाद शर्मा से हवन पूजन भी कराया गया इस अवसर पर सीआरपीएफ प्रथम समूह अजमेर के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह,सवित्रा यादव प्रिंसिपल,रामप्रसाद पंच मानसिंह कठेड्या,बोदन पटेल, विनोद मीना सरपंच प्रतिनिधि दुब्बी, कैलाश पटेल,किशोर,काला मेम्बर, पप्पू मेंबर,मोहनलाल रामजिलाल, लील्या,धनपाल,हजारी,मातादीन, रामभरोसी,प्रकाश भाबला,हरदीप ऋषिपाल,तारेश,रवि,ओमी,मदन, सुरेश,छोटेलाल शहीद की बेटियां माता चाचा-चाची सहित पूरा परिवार व सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे