पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । बागौर थाना क्षेत्र के अमरगढ़ में जमीनी विवाद के चलते एक महिला के साथ गांव के दबंगों ने ना केवल मारपीट की बल्कि उसके ऊपर डंडों,फावड़ों और हथियारों से हमला कर दिया । हमले में घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।इस घटना को लेकर शनिवार शाम ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन देकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि हमारे गांव अमरगढ़ निवासी गीता देवी पत्नी गोपाल जाट उम्र 34 वर्ष शनिवार सुबह वह अपने खेत जा रही थी इसी दौरान “रास्ते मे सांवर कीर, मदन कीर, तेज कीर, रामलाल कीर, काली कीर, बसन्ती कीर, माया कीर, समता कीर, भैरी कीर, गीता के आडे फिर गये और उसके साथ मारपीट करने लग गये, ओर फिर उसके ऊपर डंडों, फावड़े से हमला कर दिया।हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। ग्रामीणों ने उक्त लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।













