Homeभीलवाड़ाअमरगढ़ में एक ही मंदिर में दूसरी बार चोरी से ग्रामीण हुए...

अमरगढ़ में एक ही मंदिर में दूसरी बार चोरी से ग्रामीण हुए आक्रोशित, बाजार किए बंद कार्यवाही नही हुई तो होगा उग्र आंदोलन

भीलवाड़ा । शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के अमरगढ़ गांव स्थित ऐतिहासिक किले के मन्दिर से मंगलवार बीती रात भगवान जगमोहन की नीलम की मूर्ति व आभूषण हुए चोरी के विरोध में बुधवार को अमरगढ़ कस्बा बंद रहा । पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया । शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के अमरगढ़ गांव में ऐतिहासिक किला है । इस किले में भगवान जगमोहन का प्राचीन मंदिर है । मंगलवार बीती रात इस मंदिर से भगवान जगमोहन की नीलम की मूर्ति व आभूषण चोरी हो गए । विरोधस्वरूप अमरगढ़ कस्बा बुधवार को बंद रहा । शकरगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि प्रतिमा रात को श्रृंगार के बाद चोरी हुई है । इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । ग्रामीणों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मूर्ति व आभूषण चोरी का मुकदमा दर्ज किया । वही मौके पर एफएसएल और डॉग स्वायड टीम भी पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए । इस मंदिर में पहले भी दो बार आभूषण चोरी हो चुके । बीती मंगलवार रात वापस आभूषण व भगवान की मूर्ति चोरी होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है । ग्रामीणों का आरोप है कि जब एक बार पहले चोरी हो चुकी, लेकिन पुलिस ने पुख्ता कार्रवाई नहीं की । इसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है । ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस यदि पहले सही कार्रवाई करती तो यह घटना दोबारा नहीं होती। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि चोरों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES