भीलवाड़ा । श्री अमरनाथ के दर्शन कर सकुशल लौटने पर भव्य स्वागत चन्द्र शेखर आजाद नगर से बाबा बर्फानी के दर्शन हेतु एवं राष्ट्र मे सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना के लिए 3 तारीख को भीलवाड़ा से रवाना हुए अमरनाथ के दर्शन कर वापस गुरुवार को सकुशल लौटने पर तीर्थ यात्रियों का जोरदार स्वागत सम्मान किया गया पंडित अशोक शर्मा पार्षद, गोविंद सिंह राजावत, दिनेश कुमार गोड,पूरण सिंह पुरावतसभी भक्त रेलवे स्टेशन से चंद्रशेखर सब्जी मंडी चौराहा पर आने पर भव्य स्वागत सम्मान किया गया सब्जी मंडी चौराहे से निवास स्थान तक ढोल धमाकेके साथ भक्ति भाव माहौल में निवास स्थान तक सभी साथ गए सर्वप्रथम भीलवाड़ा पहुंचने पर मॉडर्न के सामने हनुमत धाम आश्रम बालाजी महाराज के दर्शन कर गुरुदेव को प्रणाम कर चंद्रशेखर आजाद नगर की ओर रवाना हुए पंडित पियूष दाधीच ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व श्रम आयुक्त अरुण प्रधान,वीरेंद्र शर्मा, नारायण दाधीच,दिलीप शर्मा, कुलदीप सिंह राजावत, डा अम्बा लाल सुथार,रौनक सिंह पुरावत,वीरेंद्र सिंह खंगारोत नरेंद्र सिंह,जय नारायण जोशी शिव कुमार चांडक देवेश शर्मा,विजय कुमार सेन ओम पारीक ,कई वार्ड वासी मौजूद थे ।