जे पी शर्मा
बनेड़ा – पंचायत समिति क्षेत्र के बबराणा ग्राम पंचायत के अमरपुरा गांव श्री श्री 1008भगवान श्री चारभुजा नाथ एव श्रीं श्रीं 108 श्री पीपल माता कल ब्याह बंधन में बंधेंगे । समस्त ग्राम वासी अमरपुरा ( तंवरो का खेड़ा) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस विवाहोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत दो मार्च शनिवार को दोपहर दो बजे अमरपुरा गांव स्थित चारभुजा मंदिर से डीजे के साथ रथ में ठाकुर जी बारात होगी जो कि मुख्य मार्ग से होते हुए हनुमान टेकरी व भेरूनाथ आश्रम पर जाएगी जहां रात्रि 8.15 बजे भगवान चारभुजानाथ एवं पीपल माता विवाह बंधन में बंधेंगे इस अवसर ग्राम वासियों द्वारा विवाह के अवसर पर निभाई जाने वाली सभी परंपराओं को निभाया जा रहा है ।